फर्रुखाबाद: गत दिनों फतेहगढ़ में एक नाबालिग छात्रा से गैंग रेप मामले में पुलिस की लचर और टालमटोली कार्यवाही पर आक्रोश जताते हुए विश्व हिन्दू परिषद् ने जिलाधिकारी से मामले को ‘लव जे हाद” के रूप में देखते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है| इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद् के एक प्रतिनिधि मंडल ने परिषद् के प्रांतीय पदाधिकारी देवीसहाय पालीवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा|
दिए गए ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद् ने एक हिन्दू बालिका का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो द्वारा गैंगरेप किये जाने के मामले को गम्भीरता से लेने का अनुरोध किया है| परिषद् ने आरोप लगाया है कि पुलिस बार बार लड़की से पूछताछ करती है और उसे ही अदालत में बयान दिलवाती है| इस तरह से लड़की को मानसिक प्रताड़ना पहुच रही है| और ऐसी स्थिति में कई बार आत्महत्या जैसी स्थिति पहुच जाती है| जबकि पुलिस को अब तक मुख्य आरोपी आमिर, उसकी बहन और अन्य तीन साथिओ को पकड़ कर जेल भेज देना चाहिए था| इन पर गम्भीर अपराध की श्रेणी का मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि समाज में कणों के प्रति विश्वास जागे और घिनौने कृत्यो जैसे अपराधो पर अंकुश लग सके| परिषद् के पदाधिकारियो ने जल्द ही कार्यवाही न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है|
ज्ञापन देने वालो में देवी सहाय पालीवाल, रविन्द्र भदोरिया, कपिल दुबे, विशाल मिश्रा, अनुराग मिश्रा, मुकेश दीक्षित आदि लोग थे|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]