फर्रुखाबाद: पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी चेको से लाखो का भुगतान निकाल लेने के मामले में स्वात टीम ने दो को पूछताछ के लिए उठा लिया है| पुलिस ने बैंक के ही क्लर्क अशोक और जरनेटर चालक एलम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है| दोनों से किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ जारी है| वहीँ पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा| मामले में बैंक कर्मियों के शामिल होने से पुलिस इनकार नहीं कर रही है| फर्रुखाबाद में स्टेट बैंक से ६७ लाख के घोटाले के बाद कोई बड़ा घोटाला पंजाब नेशनल बैंक का सामने आया है| मामले में फ्रॉड करने के लिए कौन कौन सी चेन है इस पर भी पुलिस काम कर रही है| दूसरी तरफ पंजाब नेशनल बैंक की आन्तरिक विभागीय जाँच भी शुरू हो चुकी है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]