फर्रुखाबाद: उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत के मामले में अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में एसडीएम को क्लीन चिट दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बयान के लिए महिला सामने नहीं आई है और प्रार्थनापत्र में दिया गया मोबाइल नंबर भी बंद है। एसडीएम समर्थकों द्वारा कलेक्ट्रेट में सपा समर्थक नगर विधायक विजय सिंह का पुतला फूंकने और सपा के लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी रामेश्वर यादव के विरुद्ध नारेबाजी किए जाने के बाद एसडीएम राकेश पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबर है कि कई सपा नेताओं को एसडीएम की लेखपाल के विरुद्ध कार्यप्रणाली खल रही है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई को शासन को लिख दिया है। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के कारण छह जनवरी से पूर्व एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को भी चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी। जिसके कारण कार्रवाई में विलंब तो हो सकता है। वैसे ये 25 दिन बड़े उथल पुथल वाले हो सकते है|