सहायक के लिए बीमार हुये बसपा के १३ जिला पंचायत सदस्य

Uncategorized

सहारनपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष पद को मतदान करने वाले बसपा के 23 सदस्यों में से 13 बीमार पाए गए हैं। इन्हें मेडिकल बोर्ड ने अनफिट करार देकर मतदान के दौरान ‘सहायक’ देने की संस्तुति की है।

12 दिसंबर को जिपं अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। बसपा ने अपने 24 सदस्यों को बीमार बताया और डीएम से आग्रह किया कि मतदान के समय इन सदस्यों को ‘सहायक’ दिया जाए। जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविश गर्ग ने इसके लिए तीन चिकित्सा विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एसएस लाल, सर्जन डा. राजन डंग और फिजीशियन डा. पीके बंसल को शामिल किया गया।

सीएमओ दफ्तर के एक कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे से इन ‘बीमार’ सदस्यों का मेडिकल परीक्षण शुरू हुआ। सीएमओ डा. रविश गर्ग ने बताया कि पैनल ने 23 सदस्यों में से 10 को स्वस्थ और 13 को स्वास्थ्य कारणों से अनफिट बताया है। इन सभी अनफिट सदस्यों को मतदान के वक्त ‘सहायक’ देने की संस्तुति के साथ जिलाधिकारी रिपोर्ट भेज दी गई है।