FARRUKHABAD : कुछ रुपयों का लालच देकर एक प्राइवेट कर्मी को एचटी लाइन पर चढ़ा दिया गया। अचानक सप्लाई शुरू हो गयी। जिससे वह नीचे आ गिरा और बुरी तरह झुलस गया। घायल को समाजवादी एम्बुलेंस के द्वारा लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर में लगे एच टी लाइन का फ्यूज उड़ गया था। जिसे ठीक करने के लिए ग्राम नरायनपुर निवासी गोपाल पुत्र मटरूलाल बाथम पहुंचा और उसने संविदा लाइनमैन बीर सिंह को सटडाउन लेने को कहा। कुछ समय बाद सटडाउन ले लिया गया। गोपाल एच टी लाइन के पोल पर घारमपुर की लाइन ठीक करने के लिए चढ़ गया। गोपाल लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक एच टी लाइन में करेंट आ गया। तेज आवाज के साथ गोपाल पोल से नीचे आ गिरा और वह बुरी तरह झुलस गया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने समाजवादी एम्बुलेंस को दी। सूचना देने के तकरीबन 30 मिनट बाद समाजवादी एम्बुलेंस ग्राम पपियापुर पहुंची और घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। संविदाकर्मी विजय सिंह ने बताया कि उसने फोन द्वारा मण्डल फीडर के एस एस ओ सुभाषचन्द्र को फोन पर दी थी। अचानक लाइट कैसे आयी यह उसे नहीं पता।
एस एस ओ सुभाष ने बताया कि मण्डल फीडर और कोल्ड फीडर की लाइनें कई जगह पर क्रास हुई हैं। संविदा कर्मी बीर सिंह के कहने पर उन्होंने मण्डल की लाइन बंद कर दी। लेकिन बीर सिंह ने कोल्ड फीडर का सट डाउन नहीं लिया। अचानक कोल्ड फीडर की सप्लाई का तार मण्डल फीडर के तार पर गिरा है। जिस बजह से गोपाल को करेंट लगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें
बीते कुछ वर्ष पूर्व गैसिंगपुर मोहम्मदाबाद निवासी संजू जोकि इसी तरह का प्राइवेट कर्मी था और विभाग के ही एक व्यक्ति द्वारा फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा रोड स्थित कास्तकार कोल्ड के निकट एच टी लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा था। अचानक लाइट आ जाने से वह खम्भे पर ही झुलसकर मौत हो गई थी।
दूसरी घटना में सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट हुई थी। जहां चढ़े लाइन मैन मटरूलाल सक्सेना ग्राम बिजाधरपुर की मौत भी एचटीलाइन में अचानक करेंट आ जाने के बाद पोल से नीचे गिरने से हुई थी। ऐसी न जाने कितनी ही मौते महज लापरवाही के चलते हो चुकी हैं। लेकिन फिर भी चंद रुपयों की खातिर लाइनमैन की संविदा पर ड्यूटी कर रहे कर्मी अपने प्राइवेट लोग पालकर उन्हें कुछ रुपये देकर काम करवाते हैं। जिससे यह घटनायें घट रहीं हैं।