रुपये लेनदेन के विवाद में ठेली पर रखी कढाई फेंकी, तीन बच्चे झुलसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर स्थित बाजार में एक ठेली चालक से विवाद हो जाने पर एक युवक ने ठेली पर रखी गरम तेल की कढ़ाई फेंक दी। जिस पर मौके पर खड़े तीन बच्चे झुलस गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

अमृतपुर क्षेत्र के रतनपुर में बुधवार को बाजार लगता है। जिसमें ग्राम गुडेरा निवासी राजेश पाल अपने पुत्र राहुल व अंजली के साथ गये थे। वहीं ग्राम चपरा निवासी राजकुमार अपने पुत्र अनिल के साथ आया था। तीनो बच्चे मेले में चाट पकौड़ी की दुकान पर चाट खाने के इरादे से खड़े हुए तभी ग्राम अमैयापुर निवासी ओमवीर चाट की दुकान पर आया और दुकानदार से विवाद करने लगा। रुपये के लेनदेन को लेकर हो रहे विवाद में गुस्साये ओमवीर ने चाट विक्रेता के गरम तेल की कढ़ाई फेंक दी। जिससे मौके पर खड़े तीनो बच्चे झुलस गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार ने बताया कि घायलों के पिता राजेश की तरहरीर पर आरोपी ओमवीर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घायल बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्यकेन्द्र भेजा गया है।