नाबालिग से सगे चचेरे भाई ने किया था बलात्कार, पुलिस हिरासत में कबूल किया जुर्म

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिन जहानगंज के खेड़ा निवासी नीरज नट की 9 वर्षीय पुत्री  सरस्वती शिशु मंदिर जहानगंज में पढ़ने के लिए गयी थी। वापस आने के दौरान उसके साथ बलात्कार कर गले में हसिया मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने घटना को काफी दबाना चाहा लेकिन मीडिया की सुर्खियों मेंmonika copy आयी खबर से तमाम महिला संगठन व सामाजिक संगठनों में उबाल आ गया। पुलिस ने मामला बढ़ता देख बारीकी से खोजवीन की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने नाबालिग के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चचेरा भाई टूट गया और उसने कबूल कर लिया कि उसने ही चचेरी बहन से बलात्कार किया था और जान से मारने की नियत से हथिया मारा था।

नीरज नट की 9 वर्षीय पुत्री सरस्वती शिश मंदिर में कक्षा एक की छात्रा है। बीते दिन दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे मोनिका घर से बाजार कुछ सामान लेने के लिए गयी। वापस आते समय रास्ते में पड़ने वाले पंचायत घर के निकट उसके ताऊ नरेश के बंद मकान के बाहर पड़ी चारपाई पर एक अज्ञात युवक ने बलात्कार का विरोध करने पर गला हसिये से काट दिया।

पुलिस ने घटना को काफी दबाना चाहा लेकिन उच्चाधिकारियों के कानों में घटना की भनक लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना पुलिस को लोहिया अस्पताल में जांच के लिए भेजा व लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया। जिसके बाद बलात्कार की घटना की पुष्टि हुई और मीडिया में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाशित हुआ तो जनपद के महिला संगठन व सामाजिक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

sudeepजिसके बाद हरकत में आयी थाना जहानगंज पुलिस ने बलात्कार के आरोपी सुदीप नट पुत्र होरीलाल नट निवासी खेड़ा कस्बा जहानगंज को मुखबिर की सूचना के आधार पर छिबरामऊ जहानगंज मार्ग पर स्थित रघोल नगला तिराहे पर साढ़े तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपी सुदीप नट ने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सुदीप की बलात्कार पीड़िता रिश्ते में सगी चचेरी बहन है। सुदीप के अनुसार पहले उसे दुकान के शटर में ले गया एवं उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के चिल्लाने की नौबत आयी तो हंसिया मारकर घायल कर भाग गया। सुदीप ने बताया कि किशोरी द्वारा बलात्कार की शिकायत कह देने की बात पर ही हंसिया उसने जान से मारने के इरादे से ही मारा था।asp