कैरोसिन के विवाद में कोटेदार व ग्रामीण में मारपीट

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) :  जनपद में कोटेदारों द्वारा लूटखसोट व गरीब जनता के लिए आने वाले राशन की कालाबाजारी का खेल जोरों पर चल रहा है। ऐसे में दबंग कोटेदार ग्रामीणों को धमकाकर व गाली गलौज करके भगा देते हैं जिससे लोग सरकारी राशन लेने में रुचि दिखाना भी बंद सा कर रहे हैं। जिसका फायदा कोटेदारों को खूब मिल रहा है। बुधवार को कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरनपुर टप्पा हवेली में कैरोसिन लेने आये एक ग्रामीण से कोटेदार की जमकर मारपीट हुई। हालांकि बाद में मामला शांत करा दिया गया।

बुधवार को नंदकिशोर अनुसूचित वस्तु विक्रेता बहोरनपुर टप्पा हवेली, सुबह अपने घर पर मिट्टी का तेल बांट रहा था। इसी दौरान सत्यप्रकाश निवासी कल्लू नगला तेल लेने के लिए वहां पहुंचे। लाइन लगाकर ग्रामीणों को तेल बांटा जा रहा था। दबंगई दिखाते हुए सतयप्रकाश ने कहा कि मुझे पहले दे दो। कोटेदार ने कहा कि लाइन से ही तेल दिया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिस बात को लेकर दोनो में विवाद होने लगा और जमकर मारपीट हो गयी। सत्यप्रकाश ने राशन वितरण रजिस्टर फाड़ दिया। दोनो पक्ष थाने आये व पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनो पक्षों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में ग्राम प्रधान बहोरनपुर टप्पा हवेली व अन्य सम्भ्रांत नागरिकों ने आकर दोनो पक्षों का समझौता करा दिया।