अनीस मंसूरी के अल्पसंख्यक आयोग के सचिव बनने पर पसमांदा समाज में ख़ुशी की लहर

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHBAD) : पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी को अल्प संख्यक आयोग का सचिव बनाये जाने पर  पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड गयी। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा कर तथा आतिशबाजी छुडाकर खुशी जाहिर की।PASMANDA SAMAJ copy
बुधवार को  पसमांदा मुस्लिम समाज के कानपुर मण्डल अध्यक्ष अकमल मंसूरी तथा जिलाध्यक्ष वाजिद अली उर्फ राका मंसूरी ने नगर के पुलगालिब खां पर स्थित वीएस गंगवार गेस्ट हाउस में एक बैठक कर पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अल्प संख्यक आयोग का सचिव बनाये जाने पर जमकर आतिशबाजी छुडायी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान वाजिद अली उर्फ राका ने मुलायम सिंह जिन्दाबाद, सपा सरकार जिन्दाबाद तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये  पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी। कानपुर मण्डल अध्यक्ष अकमल मंसूरी ने बोलते हुये कहा कि यह मुस्लिम  पसमांदा समाज की बहुत बडी जीत है कि उ0प्र0 सरकार ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को अल्प संख्यक आयोग का सचिव बनाया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे मुस्लिम समाज का गौरव है। उनका एक प्रतिनिधि अल्प संख्यक आयोग में सचिव की हैसियत से जोडा गया।

इस दौरान  पसमांदा मुस्लिम समाज के युवा नगर अध्यक्ष नाजिम कुरैशी, बाबू मंसूरी, असलम भाई, समशेर उर्फ टिन्नी, बन्टू भाई, इरफान, सरनाम सिंह गंगवार, रितिक गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।