सस्‍पेक्‍ट आफ पॉयजन: अपहरण से मुक्‍त परमनगर की किशोरी लोहिया अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चर्चित अपहरण मामले में पीड़ित परमनगर की  नाबालिग किशोरी को सरकारी लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है| डॉ पंकज सिंह पेट दर्द व उलटी के आधार  पर इसे सस्पेक्ट ऑफ़ पाइजन मानकर किशोरी का इलाज कर रहे है| परिजनों ने बताया कि कल सोमवार दिन में ही mandaviउनकी बच्ची को तकलीफ महसूस हुई इसके बाद लोकल डॉक्टर को दिखाया गया| आज सुबह उसे बरौन[bannergarden id=”8″]  प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रेफेर कर दिया गया| युवती को गले में सबसे ज्यादा तकलीफ है और बोलने में असमर्थ है| विदित है कि किशोरी ने अपहरण से छूटने के बाद बताया था कि उसे अपहरण के दौरान पेट्रोल पिला गया था। परिजन दोनों चीजों को जोड़ कर देख रहे हैं।

विदित है कि विगत  एक अप्रैल को थाना नवाबगंज के ग्राम परमनगर से एक किशोरी व एक किशोर अचानक गायब हो गये थे। घटना के पीछे दोनों के प्रेमप्रसंग की चर्चायें जोरों पर थीं। उभय पक्षों के परिजनों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध उनके पाल्‍यों को हत्‍या के लिये अपहृत कर लिये जाने की रिपोर्ट लिखायी गयी थी। अचानक दूसरे दिन पुलिस ने किशोरवय युगल को बरामद कर लिया। किशोरी की बरमदगी शहर में आईटीआई के पास से दिखायी गयी। परंतु किशोरी व उसके के परिजनों ने यह आरोप लगाकर सियासी बवंडर खड़ा कर दिया था कि वास्‍तव में किशोरी को मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव की फर्रुखाबाद स्‍थित कोठी से बरामद किया गया। किशोरी ने तो कोठी पर रखे जाने के दौरान उत्‍पीड़न व पेट्रोल पिलाये जाने के भी आरोप लगाये थे।

मामला एक पुराने राजनैतिक परिवार से और प्रदेश में सत्‍तरूढ दल के लोक सभा प्रत्‍याशी से जुड़े होने के कारण मची राजनैतिक हलचल में सपा के सूत्रों की मानें तो टिकट के कुछ अन्‍य दावेदार भी परदे के पीछे से सक्रिय हो गये। किशोरी का न्‍यायलय में वीडियो कैमरे में धारा 164 का बयान रिकार्ड किया गया। सूत्रों की मानें तो किशोरी ने कैमरे के सामने भी न्‍यायलय के बाहर लगाये आरोपों का ही समर्थन किया है।

वर्तमान में परमनगर में एक सेक्शन पी ए सी और भरी पुलिस बल गाँव में तैनात है| युवती को भर्ती करने के लिए सिपाही सत्यपाल द्वारा लाया गया| डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है तथा जांचे की जा रही है| इस प्रकरण के कारण हाल ही में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री से लेकर उनके पुत्र जो समाजवादी पार्टी के फर्रुखाबाद के लोकसभा उमीदवार भी है सुर्ख़ियों में है|
[bannergarden id=”11″]