KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तहसील सभागार कायमगंज में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान 2416 वाद का निस्तारण हुआ।
शनिवार को तहसील कायमगंज के सभागार में एसडीएम प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार विनोद जोशी सहित अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे। इस मेगा लोक अदालत में 2416 वादों का निस्तारण हुआ। जिसमें दाखिल खारिज वाद, संशोधन वाद, खतौनी, आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जमींदारी विनास अधिनियम वाद, पैमाइश, पट्टा, संदर्भ वाद, धारा 41 मेंडबंदी वाद, दुरूस्ती वाद, बटवारा वाद, कृषि आवंटन पट्टा वाद तथा मारपीट व लडाई झगडा वाद के मामलों का निस्तारण किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उपजिलाधिकारी कायमगंज ने बताया कि राजस्व विभाग के 246 वाद, मारपीट लडाई झगडा के 165 वाद, पट्टा पैमाइश के 71 वाद, भू राजस्व के 229 वाद, विरासत के 8 वाद, आय के 204 वाद, मूल निवासी प्रमाण पत्र के 271 वाद, जाति प्रमाण पत्र के 184 वाद, संदर्भ के 13 वाद, खसरा खतौनी के 1015 वादों का निस्तारण किया गया है।