साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर बनाया दबाव

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिनों से ही लोहिया अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार व डाक्टरों की लेट लतीफी के विरोध में विकास मंच ने आंदोलन जारी किया था। जिसको लेकर तीन दिन पूर्व विकास मंच के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने लोहिया अस्पताल गये थे। जहां पर ज्ञापन देने के दौरान उनकी कहासुनी ए के मिश्रा से हो गयी। जिसके बाद कर्मचारियों में फैले आक्रोष से विकास मंच कार्यकर्ताओं पर सरकारी कार्य में बाधा जैसी धाराओं में मुकदमा कोतवाली में दर्ज कर लिया गया।mohan agrawal

तीन दिनों से लोहिया अस्पताल में हड़ताल कर मंच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग डाक्टरों द्वारा की जा रही थी। बुधवार को सुबह राहुल जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें छुड़ाने के लिए मोहन अग्रवाल व गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव कोतवाली पहुंचे। जहां पर मोहन अग्रवाल व अंजली यादव की शहर कोतवाल से जमकर झड़प हुई।inspector

मोहन अग्रवाल ने कहा कि विकास मंच के किसी भी कार्यकर्ता ने न ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी और न ही कोई रजिस्टर इत्यादि फाड़ने की घटना हुई है। लेकिन कोतवाल ने कहा कि अब वयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल राहुल जैन को जेल जाना ही होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

एक दर्जन महिला साथियों के साथ पहुंची गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने कहा कि राहुल जैन कोई इतना बड़ा अपराधी नहीं है जिसे आप हवालात में डाले हुए हैं। उसे बाहर भी रखा जा सकता था। जिस पर कोतवाल ने कहा कि अपराधी छोटा हो या बड़ा हो उसे हवालात में ही रखा जायेगा। तो अंजली यादव ने आरोप लगाया कि आप बड़े बड़े अपराधियों को कोतवाली की बेंच पर बैठाकर रखते हो, लेकिन आज एक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले को इस कदर हवालात में बंद किये हुए हो। जिस पर कोतवाल ने कहा कि बेंच पर बैठाया होगा तो बैठाया होगा, आगे से किसी अपराधी को बेंच पर नहीं बैठाया जायेगा।