विद्युत सप्लाई ठप कर संविदा कर्मियों ने जताया रोष

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : पांच माह से वेतन न मिलने से परेशान संविदा विद्युत कर्मचारियों ने रूटौल स्थित बिजली उपकेन्द्र पर पहुंचकर क्षेत्र की विद्युत ठप कर दी व अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। हड़ताल से कायमगंज, कम्पिल, शमसाबाद, नबावगंज, हजियांपुर की बिजली ठप हो गयी।
शनिवार को विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने लामबंद होकर विद्युत उपकेन्द्र रूटौल पर धावा बोल दिया तथा क्षेत्र की बिजली काटकर वहीं धरने पर बैठ गये। विद्युत कर्मचारियों की इस अनिश्चित कालीन हडताल से विद्युत संकट से जूझता क्षेत्र और व्याकुल हो उठा। संविदा कर्मियों की मांग है कि उनका पांच महीने का वेतन तत्काल दिलाया जाये। उनको आई कार्ड उपलब्ध कराये जायें। संविदा विद्युत कर्मचारियों का यह भी कहना है कि ठेकेदार राहुल यादव उन्हें 2500 रूपये मासिक भुगतान कर रहा है। जबकि शासन द्वारा लाइनमैन को 7800 रूपये व एसएसओ को 8800 रूपये के साथ बीमा की भी सुविधा है। संविदा कर्मियों की हड़ताल से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे एसडीओं एमके कुरील ने संविदा कर्मियों को समझाते हुए कहा कि तुम्हारा मांग पत्र शासन को भेजा जा चुका है और जल्द से जल्द तुम्हारी समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा। तुम लोगों का पैसा भी शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा। इस पर संविदा कर्मियों ने उनकी एक न सुनते हुए अपनी हडताल को जारी रखा। समाचार लिखे जाने तक हडताल जारी है।

इस दौरान विद्युत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आदिल खां, नगर अध्यक्ष सलीम खां के साथ राजू, नावेद, कल्लू, भोला, टाटा, पप्पू, पुष्पेन्द्र, महेन्द्र, सलीम, अयूब, विजय, अमित, नीलेश, चरनसिंह, संदीप, सनी, जुगेन्द्र, राजेश, नितीश, ब्रजेश, लाला, मौदू मौजूद रहे।