लखनऊ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की माग को लेकर बुधवार सुबह मेरठ के वकीलों ने प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में हंगामा किया। जबरन रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराया। विरोध करने पर एक सरकारी वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी। इससे नाराज डीएम नवदीप रिणवा के आदेश पर पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज करते हुए मेरठ बार संघ व मेरठ बार एसोसियेशन के अध्यक्ष, सचिव समेत 9 वकीलों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में भी नोकझोंक हुई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बेंच को लेकर वकीलों ने बुधवार को हड़ताल का ऐलान किया था। वेस्ट यूपी हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले वकील प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराकर उन्होंने गेट पर प्रदर्शन किया तो एक सरकारी वाहन बीच में आ गया। वाहन चालक ने जबरन कलक्ट्रेट में जाने की कोशिश की तो वकीलों ने उसमें तोडफ़ोड़ कर दी। मामला डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसपी सिटी ओम प्रकाश को बुलाकर कचहरी की लचर सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्हें लताड़ा। एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने प्रदर्शन व तोडफ़ोड़ कर रहे लाठीचार्ज कर दिया और बार संघ के अध्यक्ष उदयवीर सिंह, रामकुमार, मुकेश वालिया समेत 9 वकीलों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद एडीएम सिटी सतीश कुमार दुबे व एसडीएम विशाल सिंह ने व्यवस्था को लेकर पुलिस पर अंगुली उठाई तो जवाब मे पुलिस अधिकारियों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर अंगुली उठा दी। दोनों के बीच इस नोकझोंक के चलते वकीलों ने कचहरी बंद कराकर जमकर हंगामा किया। गेट पर प्रदर्शन करते हुए वकीलों को रिहा करने की माग की। वकीलों ने सभी जनपदों के बार संघों को इस बाबत अवगत कराया है। हंगामा जारी है। मेरठ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद के वकीलों ने प्रदर्शन की घोषणा की है।