मिड डे मील की खीर खाने से पाच दर्जन बच्चे बीमार

Uncategorized

MDMS logoलखनऊ। बदायूं के दातागंज तहसील क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल अगोडी में बुधवार को मिड डे मील की खीर खाने से करीब पाच दर्जन बच्चे बीमार हो गए। लगातार उल्टिया और पेट दर्द होने पर 17 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम दातागंज वैभव मिश्र ने जब रसोई देखी तो वहा सिर्फ एक कट्टा चावल मिला। बची खीर के बारे में पूछने पर रसोइये ने बताया कि कुत्?ता खा गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी ने बताया कि स्कूल में 125 बच्चे हैं। बुधवार को मिड डे मील में खीर दी गई थी। इसके करीब 15 मिनट बाद बच्चों को बाल आशीर्वाद स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत मिली एल्मेंडाजोल की गोलिया दी गई थीं। गोली खाने के बाद से ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। एसडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों छपरा, बिहार में मिड डे मील के कारण हुए हादसे के बाद स्पष्ट आदेश है कि मध्यान्ह भोजन शाम तक सुरक्षित रखें, इसके बावजूद स्कूल में बची हुई खीर नहीं मिली। एक बच्चा कटोरी में खीर घर ले गया था, उसे कटोरी सहित सील करवा दिया गया है। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्?होंने कहा कि प्रथम दृष्टया स्कूल की लापरवाही प्रतीत हो रही है। पूरी स्थिति की जाच के बाद जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। चिकित्सकों के हवाले से उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।