छात्राओं ने सजाई सैनिक भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार को विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सैनिक भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधी तो भाई-बहन के प्रेम की खुशबू महक उठी। बहनों ने जाबांज सैनिकों के माथे पर रोचना कर रक्षा सूत्र बांध मुंह मीठा कराया, आरती उतारी तो सैनिक भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर देश की आन बान की रक्षा का भरोसा दिया।
Armyफतेहगढ़ कैंट एरिया स्थित राजपूत रेजीमेंट सेंटर मंदिर के लॉन में आयोजित रक्षाबंधन पर्व पर राजपूत रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पनिकर तथा सिखलाई के आफीसिएटिंग कमांडेंट कर्नल केडीएस झाला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेना के अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों के स्टालों पर पहुंचकर बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों का अवलोकन किया।
इस मौके पर राजपूत रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट राजेश पनिकर ने कहा कि आयोजन अपने घर से सैकड़ों मील दूर रहने वाले वीर जवानों को रक्षाबंधन पर्व की खुशी में शरीक होने का मौका देता है। इसमें स्कूलों में होने वाली राखी बनाओ प्रतियोगिताओं में बच्चे अपनी कलात्मकता व सृजनशीलता की प्रतिभा भी दिखाते हैं।
सिखलाई के आफीसिएटिंग कमांडेंट कर्नल केडीएस झाला ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए राखी के पर्व पर भारतीय सेना की हौसलाआफजाई को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सैनिक भाइयों के लिए बच्चों का उत्साह देखते बन रहा है। कर्नल मृदुल मित्तल, ले.कर्नल के शंकर, ले. कर्नल हरिओम त्रिपाठी, धर्म गुरु सूबेदार परमानंद नागेंद्र, सूबेदार मेजर गुरुदयाल सिंह, राधेश्याम व रामविलास भी रहे।