जनता की समस्यायें निस्तारित न हुई तो होगी कार्यवाही : डीएम

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार नें अमृतपुर तहसीन प्रांगण में आयोजित तहसील दिवस में कहा कि जनता के समस्याओं को विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से लें और उनका समय से निस्तारण भी करें/ उन्होने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”8″]
tahseeldarयह दिशा निर्देश जिलाधिकारी पवन कुमार नें मंगलबार को अमृतपुर तहसीन प्रांगण में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिये उन्होने आगे कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र आम जनता द्वारा दिया जाये उसको गम्भीरता से लेते हुये उसकी समस्या का समय सीमा के भीतर निस्तारण किया जाये। गांव तौफ ीक की मड़ैया निवासी शिकायतकर्ता खुशीराम के शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उसकी बृद्घावस्था पेंशन पिछले एक वर्ष से अकारण रूकी हुई है और उसे पेंशन तुरंत दिलाई जाये जिस पर कार्यवाही करते हुये जिलाधिकारी नें समाज कल्याण अधिकारी को निर्दशित किया कि वह प्रार्थना पत्र की जांच कर तत्काल पेंशन शुरू करायें।

[bannergarden id=”11″]

 जिलाधिकारी नें पाया कि अमृतपुर क्षेत्र के कई गांवों में पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है जिलाधिकारी नें स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ० राकेश कुमार को निर्देश दिये कि वे तत्काल गांवों में डीडीटी का छिड़काव करायें ताकि वहां वीमारी न फ़ैल  सके गांव तुसौर की समस्त गलियों में पानी भरा हुआ है ग्रामीणों का आवागमन वाधित है ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी नें सम्वन्धित लेखपाल व कानूनगो को निर्देश दिये कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर गांव की गलियों में भरे पानी की निकासी करायें। इसी प्रकार गांव किराचन के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने राशन विक्रेता की शिकायत की जिस पर उन्होने उपजिलाधिकारी अमृतपुर को निर्देश दिये कि वे मामले की जांच कर कोटेदार के विरूद्घ कार्यवाही कर खाद्यान्न का वितरण तुरंत शुरू करायें।

ग्रामीण द्वारा पुलिस अधीक्षक से जमीनी विवाद की शिकायत की गयी जिस पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार नें हल्के के दरोगा एवं लेखपाल को मौके पर जाकर फ रियादी की जमीन की पैमाइश कराकर उसे कब्जा दिलाने के निर्दश दिये। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कायमगंज में 44 शिकायतों में से 7 का ही हो सका मौके पर निस्तारण
कायमगंज। उपजिलाधिकारी कीअध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में 44 शिकायतें आयीं जिनमें से मात्र 7 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
तहसील सभागार में लगे तहसील दिवस में गांव घसिया चिलौली निवासी रिहाना बेगम पत्नी खान बहादुर ने शिकायत की कि मेरे दरवाजे पर बिजली का पोल गड़ा है। जिसमें करन्ट आता है। कुछ दिन पूर्व मेरा एक बकरा उसे चिपककर मर गया। मैंने बिजली विभाग में शिकायत की कि यह पोल हटवाया जाए लेकिन आज तक यह पोल नहीं हटा। इसकेअलावा तहसील दिवस में तहसीलदार रामजी,क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह,खंडशिक्षाधिकारी जगरूप सिंह शंखवार,ईओ पीके श्रीवास्तव आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।