लड़कियों में उसकी खूबसूरती के प्रति दीवानगी के चलते युवक को दे दिया देश निकाला

Uncategorized

अपने देश संयुक्‍त अरब अमीरत से देशनिकाला मिलने के बाद मॉडल और एक्‍टर उमर बोरकान अल गाला ने पहली बार मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। दरअसल, सऊदी अरब की सरकार 25 साल के उमर की खूबसूरती से इतना डर गई कि उन्‍हें देश से ही निकाल दिया गया। प्रशासन को डर था कि कहीं बोरकान की खूबसूरती देखकर महिलाएं उन पर मर-मिट न जाएं। फिलहाल वे कनाडा में रह रहे हैं।

Umar Al Galaउमर के मुताबिक, ‘मैं इसे (खूबसूरती) अल्‍लाह का दिया हु‍आ तोहफा मानता हूं, जिसका इस्‍तेमाल मैं सही दिशा में करूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि जब प्रशंसक उनकी हर एक अदा को फॉलो करते हैं और वे रातोंरात जिस तरह से इंटरनेट सेंशन बन गए हैं तो उन्‍हें कैसा लगता है, उन्‍होंने कहा, ‘यह बहुत ही अद्भुत अनुभव है।’ उन्‍होंने कहा, ‘देश से नि‍काले जाने के बाद से मैंने फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर जो दो हफ्ते बि‍ताए हैं, वह अद्भुत हैं। मैं दुनि‍या भर में रहने वाले अपने चाहने वालों से जुड़ सका।’ उमर ने इस बात की पुष्टि की कि उनका फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया गया है। फेसबुक पर उनके 800,000 से ज्‍यादा फॉलोवर थे। हालांकि उन्‍होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते कि उनका फेसबुक एकाउंट क्‍यों डिलीट कर दिया गया। लेकिन, उन्‍हें शक है कि फेसबुक ने इसे फेक एकाउंट मानकर डिलीट कर दिया होगा।

अपनी भविष्‍य की योजनाओं का खुलासा करते हुए उमर बोरकान अल गाला ने यह भी बताया कि वे एक फिल्‍म में काम कर रहे हैं, जिसकी जून में शूटिंग दुबई में शुरू होगी। फिलहाल उमर बोरकान अल गाला कनाडा में रह रहे हैं। उन्‍होंने याहू को दिए एक इंटरव्‍यू में बताया कि हाल ही में मिली प्रसिद्धि ने उनकी जिंदगी को बदल दिया है। उनका कहना है कि खूबसूरती अल्‍लाह का दिया हुआ तोहफा है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी खूबसूरती का राज क्‍या है तो उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपने गुड लुक्‍स के लिए किसी खास तरह के ब्‍यूटी रूटीन का पालन नहीं करता हूं।’ उन्‍होंने कहा कि वे खुद को सहज रखते हैं और अपने लिए अच्‍छा महसूस करते हैं, जो उनके चेहरे पर भी दिखाई देता है। उन्‍होंने दुनिया भर के प्रशंसकों से उनके प्‍यार और सहयोग के लिए उनका धन्‍यवाद किया है।

गौरतलब है कि अप्रैल में सऊदी अरब अमीरात ने एक फेस्‍टीवल के दौरान शामिल हुए उमर और दो अन्‍य खूबसूरत नौजवानों को न सिर्फ कार्यक्रम से बल्कि देश से ही निकाल दिया था। उन तीनों को इस आधार पर निकाल दिया गया था क्‍योंकि वे बहुत हैंडसम हैं। कमीशन के सदस्‍यों को डर था कि समारोह में आने वाली महिलाएं उनसे संबंध बना सकती हैं।