लखनऊ: वर्षों से नयी नियुक्ति या प्रोन्नति न होने के कारण प्रदेश की पुलिस इस समय निरीक्षको की कमी से जूझ रही है । प्रदेश में इन्स्पेक्टर की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने वरिष्ठ उप निरीक्षको को पद्दोनति देने का फैसला किया है । प्रदेश सरकार जल्द ही 2600 सौ दरोगाओ को उपनिरीक्षक से प्रोन्नत करके निरीक्षक बनाने जा रही है । सरकार के इस फैसले से काफी सालों से प्रोन्नति की राह देख रहें उप निरीक्षको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।
वदित है कि सरकार बनते ही ये घोषणा की गई थी कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी थानों की कमान निरीक्षको को सौंपेगी लेकिन सरकार कि ये घोषणा मात्र घोषणा ही रह गई सरकार ने एक साल बिताने के बाद भी निरीक्षको की कमी को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये । प्रदेश में कुल 350 निरीक्षक है उसमें से भी कुछ जल्द ही सेवानिवृत होने वाले है। वही पुलिस विभाग में वर्षों से पद्दोनति नहीं हुई है जिसकी वजह से प्रदेश पुलिस निरीक्षको की कमी की वजह से भारी संकट से गुजर रही है । सरकार के इस फैसले से उन दरोगाओ को राहत मिली है जो बीते बीस वर्षों से पद्दोनति की राह देख रहे है । प्रदेश में इस समय निरीक्षको की भारी कमी है।
सरकार ने इसके लिए चयन समिति का गठन किया है। समिति इन 2600 दरोगाओ का चयन करेगी जो साक्षात्कार के बाद निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होंगे । चयन समिति इन दरोगाओ की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजेगी, मुख्यालय दरोगाओ की प्रोन्नति पर अंतिम मुहर लगाएगा ।