इंतिजार खत्‍म: 2600 वरिष्ठ उप निरीक्षको के इंस्‍पेक्‍टर बनने का रास्‍ता साफ

Uncategorized

लखनऊ: वर्षों से नयी नियुक्‍ति या प्रोन्‍नति न होने के कारण प्रदेश की पुलिस इस समय निरीक्षको की कमी से जूझ रही है । प्रदेश में इन्स्पेक्टर की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने वरिष्ठ उप निरीक्षको को पद्दोनति देने का फैसला किया है । प्रदेश सरकार जल्द ही 2600 सौ दरोगाओ को उपनिरीक्षक से प्रोन्नत करके निरीक्षक बनाने जा रही है । सरकार के इस फैसले से काफी सालों से प्रोन्नति की राह देख रहें उप निरीक्षको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।

Uttar-Pradesh-Policeeवदित है कि सरकार बनते ही ये घोषणा की गई थी कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी थानों की कमान निरीक्षको को सौंपेगी लेकिन सरकार कि ये घोषणा मात्र घोषणा ही रह गई सरकार ने एक साल बिताने के बाद भी निरीक्षको की कमी को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये । प्रदेश में कुल 350 निरीक्षक है उसमें से भी कुछ जल्द ही सेवानिवृत होने वाले है। वही पुलिस विभाग में वर्षों से पद्दोनति नहीं हुई है जिसकी वजह से प्रदेश पुलिस निरीक्षको की कमी की वजह से भारी संकट से गुजर रही है । सरकार के इस फैसले से उन दरोगाओ को राहत मिली है जो बीते बीस वर्षों से पद्दोनति की राह देख रहे है । प्रदेश में इस समय निरीक्षको की भारी कमी है।
सरकार ने इसके लिए चयन समिति का गठन किया है। समिति इन 2600 दरोगाओ का चयन करेगी जो साक्षात्कार के बाद निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होंगे । चयन समिति इन दरोगाओ की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजेगी, मुख्यालय दरोगाओ की प्रोन्नति पर अंतिम मुहर लगाएगा ।