फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में कन्या विद्या धन योजना की चेकें वितरित की गयी। चेकें पाने के लिए सुबह से ही छात्रायें कालेज में पहुंच गयीं। लेकिन चेक वितरण कार्यक्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया जाना था। निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से पहुंचे मंत्री के इंतजार में छात्रायें विद्या धन पाने के लिए बैठी रहीं।
समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गयी कन्या विद्या धन एवं पढ़ें बेटियां बढ़े बेटिया योजनाअन्तर्गत गुरुवार को चेकों का वितरण कराया गया। जिसमें जनपद में कन्या विद्या धन के 1143 व पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियां योजनान्तर्गत 257 छात्राओं को चेकें वितरित की गयीं। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में भी चेक वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 242 छात्राओं को चेक वितरण के लिए बुलाया गया था। छात्राओं को राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव द्वारा चेकें वितरित की जानी थी। चेक पाने की खुशी में छात्रायें सुबह तड़के से ही कालेज में पहुंच गयीं। मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव को समारोह स्थल पर तीन बजे पहुंचकर चेकें वितरित करनी थी। लेकिन मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव शाम पांच बजे चेक वितरण करने पहुंचे। जिससे सुबह की भूखी प्यासी छात्रायें शाम तक व्याकुल दिखीं। लेकिन कन्या विद्या धन की चेक पाकर छात्रायें खुशी से फूली नहीं समायीं।
चेक वितरण के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय चन्द्र पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।