निरीक्षण में गायब सफाईकर्मी का वेतन कटा, एडीओ पंचायत व प्रधान को नोटिस

Corruption FARRUKHABAD NEWS

FARRUKHABAD : जिला ग्राम्य विकास कार्यक्रम अधिकारी ग्रीशचन्द्र ने बुधवार को ब्लाक कमालगंज के लोहिया ग्राम ईसापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायब मिले सफाईकर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये वहीं गांव में अब तक स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू न कराये जाने से एडीओ पंचायत को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।

[bannergarden id=”8″]
डीपीआरओ द्वारा ईसापुर ग्राम का निरीक्षण करने के दौरान सफाईकर्मी प्रेमलता व महिपाल मौके पर नहीं मिले। गांव में नालियां इत्यादि कूड़े कचरे से भरी पायी गयीं। जिस पर दोनो सफाईकर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। लोहिया ग्राम में डीपीआरओ ने निरीक्षण किया तो प्रधान मुजीर व सेक्रेटरी से पूछने पर पता चला कि गांव में 218 शुष्क शौचालय दिये गये थे। लेकिन इनमें से अभी किसी भी शौचालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिस पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत सुरेशपाल व प्रधान मुजीर को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये है।