फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी से राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव पर सपा सरकार द्वारा फर्रुखाबाद से लोकसभा की टिकट चयन किये जाने के बाद शहर में प्रथम बार आ रहे लव के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह बना हुआ है। सचिन सोमवार को जनपद में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
सचिन को टिकट मिलने के बाद युवाओं में कुछ विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सूबे के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में जनपद से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए राजनीति के कुरुक्षेत्र में कूद रहे सचिन को हाथों हाथ लेने के लिए सोमवार को जगह जगह स्वागत की व्यवस्था की गयी है। राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के साथ सचिन यादव सोमवार को तकरीबन 10 बजे काली नदी से होते हुए शहर पहुंचेंगे।
[bannergarden id=”8″]
जहां उनका कमालगंज, फतेहगढ़ के अलावा बीच में भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। जिसके बाद वह आवास विकास स्थित राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जहां उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे। माल्यार्पण के पश्चात सचिन का काफिला कादरीगेट क्षेत्र में स्थित ओपी लान पहुंचेगा। जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सम्बोधित करेंगे।