फर्रुखाबाद: लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने एफडीआई के विरोध में एक सभा का आयोजन किया। जिसके बाद एफडीआई के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि देश के 20 करोडत्र खुदरा व्यापारियों के हक में एफडीआई को तत्काल वापस लिया जाये, भारत सरकार के विदेशी मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा संचालित डा0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलांगों के उपकरणों में की गयी गड़बड़ी की जांच कर रही राज्य सरकार की आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रकाशित की जाये ताकि विकलांगों को न्याय दिलाया जा सके। जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद दोषियों को जेल भेजा जाये। देश में तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व अपराधों को रोकने के लिए शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। जन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए सिटीजन चार्टर की व्यवस्था पूरे प्रदेश में तुरन्त लागू की जाये। चिकित्सा क्षेत्र में अनावश्यक शल्यक्रिया के व्यवसायीकरण पर तुरन्त रोक लगाई जाये। भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके कम्पिल कताई मिल्स समेत प्रदेश की बंद पड़ी सूती मिलों के कारीगरों को मिलें चालू कराकर न्याय दिलाया जाये तथा प्रदेश के अन्य 6 जनपदों की भांति फर्रुखाबाद को भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चत की जाये।
इस दौरान लोक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह, हरिनंदन सिंह, राम निवास दुबे, द्वारिका प्रसाद आर्य, होरीलाल कश्यप, राजाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।