फर्रुखाबाद: जिस समय भारतीय जनता पार्टी मानव श्रंखला बनाकर फोटो सेशन करवा रही थी। उसी समय नंदी सेना गंगा घाट पर पड़ा कूड़ा कचरा बटोरने में जुटी हुई थी। जिसको देखकर ऐसा लगा कि जैसे नंदी सेना ने भाजपा को आइना दिखा दिया।
नंदी सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी ने अपने अन्य सदस्यों के साथ घाटों पर जगह जगह पड़ी गंदगी को एकत्र किया और नाव पर गंदगी लेकर उस घाट पर पहुंचे जहां भाजपाई मानव श्रंखला बना रहे थे। गंदगी पड़ी देख नंदी सेना ने तत्काल कूड़े कचरे को उठाना शुरू कर दिया। एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची नंदी सेना ने घाट की सारी गंदगी साफ कर दी। जिसे देखकर भाजपा कार्यकर्ता नजरें नीची कर गये। इस दौरान विक्रांत ने भाजपा की सभा में बोलते हुए कहा कि अगर हम महीने में कुछ दिन कुछ समय गंगा के लिए निकाल लें तो गंगा के दोनो तरफ स्वच्छता देखने को मिलेगी। हम सभी को मिलकर गंगा को प्रदूषित होने से बचाना है। विक्रांत ने कहा कि वह किसी भी दल का आदमी हो, सच्चा गंगा भक्त वही है जो घाटों पर आकर कूड़े कचरे को साफ करे।