पिछड़े व बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में हुई टास्कफोर्स की बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि जनपद में पिछड़े व वंचित क्षेत्रों व बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर 0 से 2 वर्ष व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

cmo dr. rakesh kumarउन्होंने कहा कि इस अभियान में घुमन्तू जाति के बच्चों, भवनों पर काम करने वाली गर्भवती महिलाओं व उनकेे बच्चों पर विषेष ध्यान देकर टीकाकरण कराया जाये। अभियान की सफलता हेतु सभी सीडीपीओ उनके अधीनस्थ कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में पूर्व से ही परिवार में रहने वाली महिलाओं व बच्चों को चिहिन्त कर लें। विशेष रूप से ब्लाक शमसाबाद व राजेपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के परिवारों का चिन्हांकन कर लें और टीकाकरण अभियान में उन परिवारों को भी शामिल करें।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने सभी विकास खण्डों के एमओआईसी को निर्देशित किया कि अबकी चलाये जाने वाले टीकाकरण अभियान में निर्धारित किये गए क्षेत्रों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण चिन्हांकित सूची के अनुसार शत प्रतिशत किया जाये। बैठक में एसीएमओ डा0 राजवीर, डा0 चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।