एनपीआर के 60 आपरेटरों में वेतन न मिलने से रोष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के देवरामपुर में एनपीआर प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे राष्ट्रीय जनसंख्या एवं सांख्यकीय रजिस्टर्ड कंपनी द्वारा 60 आपरेटरों का वेतन न दिये जाने से उनमें रोष व्याप्त हो गया। आपरेटर्स ने जिलाधिकारी से वेतन दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

आपरेटर्स ने कहा है कि वह लोग स्ट्रैटेजिक नेशनल पापुलेशन रजिस्टर्ड कंपनी की तरफ से देवरामपुर में एनपीआर प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। जिसमें 60 आपरेटर दिन और रात की शिफ्ट में काम कर रहे हैं। आपरेटर्स का वेतन पिछले तीन माह से नहीं दिया जा रहा है। कंपनी के सेन्टर इंचार्ज राहुल दीक्षित व विश्वास तिवारी आज कल कहकर लगातार टाल रहे हैं।

शिकायती पत्र पर अर्पित पाण्डेय, शिखा, आदित्य, रजत ओझा, गौरव शाक्य, दीपक दीक्षित, अर्पित दुबे, सोनू शुक्ला, अनुज वर्मा, देवान्शु, विजय कुमार, सूरज, संजीव शाक्य, हर्षित मिश्रा, कौशलेन्द्र, आलोक कुमार, अमन, शैलेन्द्र कुमार, नितिन कटियार, राज त्रिवेदी, मनोज कुमार, सुचिता पाण्डेय, कुमारी काजल गुप्ता, विपिन श्रीवास्तव, सुरजीत कुमार, दुश्यंत कुमार, ज्ञान सिंह, दवर्शि, सौरभ कश्यप, अनिमेश श्रीवास्तव, अनुज मिश्रा, तरुन कुमार, अनुज वर्मा, संदीप, मुफीद, वहीदा सुल्ताना, संजीव, आलोक, हिमांशु, अंकुर, विनीत, सुरजीत, अमन, सुमित, नीलकमल, सैफाली आदि के नाम शामिल हैं।