सचिन के विरुद्ध षडयंत्र का पर्दाफाश: राजकुमार

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): कार्यकर्ता सम्‍मेलन में सपा जिलाध्‍यक्ष ने कहा कि सचिन की लोकप्रतियता से घबराये लोगों ने उनके विरुद्ध जो षडयंत्र रचा था, उसका पर्दाफाश हो चुका है। क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया ने तो यहां तक कह डाला कि  अराजक तत्व, डकैत और बदमाश या तो क्षेत्र छोडकर चले गये हैं या घरों में दुबके बैठे हैं। आज क्षेत्र में भयमुक्त माहौल है जो उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धी है। फरियादियों को थानों से हडकाकर भगाया नहीं जाता उनकी शिकायत सुनी और उसका निदान किया जाता है। अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं। बैठक के दौरान राज्‍यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने भी विचार व्‍यक्‍त किये।

मंडी समिति के सामने सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सपा कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ उतरने को कहा गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया ने सपा की उपलब्धियां बताते हुये कहा कि सपा शासन में एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों के विरूद्ध सख्त हुई है वहीं शरीफों के प्रति पुलिस का रवैया शरीफाना हुआ है। उन्होंने सपा की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि क्षेत्र में 108 नम्बर एम्बूलेंस सेवा द्वारा लोगों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का सपा ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित रहे हैं।

1उन्होंने कहा कि बिजली की कमी का सबसे बड़ा कारण बिजली की चोरी और बिलों का समय से भुगतान नहीं किया जाना है । आपका सकारात्मक सहयोग ही बिजली आपूर्ति की चरमराती स्थिति को सुधार सकता है। विधायकजी तो यहां तक कह गये कि  अराजक तत्व, डकैत और बदमाश या तो क्षेत्र छोडकर चले गये हैं या घरों में दुबके बैठे हैं। आज क्षेत्र में भयमुक्त माहौल है जो उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धी है। फरियादियों को थानों से हडकाकर भगाया नहीं जाता उनकी शिकायत सुनी और उसका निदान किया जाता है। अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं।

होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुये कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाना हर सपाई को एकमात्र लक्ष्य है। जिसको लोगों का प्रेम और विश्वास जीतकर ही हम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां पर भी कोई अड़चन नजर आये अथवा कोई अधिकारी सुनी अनसुनी करे तो मेरे पास आयें, मै आपकी हर समस्या का निदान करूंगा। जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सचिन यादव ईमानदार, कर्मठ और जनप्रिय प्रत्याशी हैं। उनकी लोकप्रियता से व्याकुल लोगों ने उनकी छवि धूमिल करने का घिनौना प्रयास किया था। लेकिन कोर्ट और समाज ने सचिन यादव को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि सचिन यादव को भारी मतों से जीताकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनबाने के कार्य में अपना योगदान दें।

इस दौरान अनिल गंगवार, विधायक प्रतिनिधि नीरज गंगवार, जिलापंचायत सदस्य अभयप्रदीप गंगवार, नरेन्द्र यादव, किशनपाल सिंह यादव, वीजेन्द्र सिंह यादव, मनमोहन मिश्रा, अवधेश यादव, जुगेन्द्र यादव, नाजिम प्रधान, ललित यादव, नबाबंिसंह यादव, आरेन्द्र सिंह, बालकराम, रूमसिंह, रामपाल यादव आदि लोगों की उपस्थित रही।