फर्रुखाबाद : सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने परिषदीय स्कूलों की बाउंड्री वाल निर्माण की प्रक्रिया पर फिलहाल अग्रिम आदेशों तक के लिये रोक लगा दी है।
विदित है कि जनपद में लगभग सवा सौ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बाउंड्रीवाल बनाई जानी है। इसके लिए एक करोड़ 36 लाख रुपये जिले को आवंटित हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रस्तावित विद्यालयों की बाउंड्रीवाल के लिए रनिंग मीटर से नाप करके धनराशि मांगी जाए। यदि नाप से अधिक पैसा मांगा गया तो जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। तत्कालीन बीएसए डा.कौशल किशोर के समय एडी बेसिक विनय कुमार गिल ने नवाबगंज ब्लाक में तीन दिन तक छापे डालकर वास्तविक लंबाई से अधिक लंबाई दिखाकर लाखों रुपये का खेल किए जाने का मामला पकड़ा था। बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि अभी राज्य परियोजना नवीन बाउंड्रीवाल की प्रक्रिया को रोका है।