भाजपा की बैठक में चुनाव समितियां बनाने पर जोर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवास विकास स्थित पूर्व विधायक सुशील शाक्य के आवास पर एक बैठक की गयी। बैठक में जिला चुनाव अधिकारी शिव ओंकारनाथ पचौरी ने संगठन में चल रही चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने शेष बची ग्राम सभा समितियों का चुनाव अति शीघ्र कराने के निर्देश दिये।

श्री पचौरी ने चुनाव पत्रावलियों का अवलोकन किया। अब तक जिले की 334 स्थानीय समितियों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। ग्राम सभा गनीपुर जोगपुर की समिति का चुनाव निरस्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त शेष ग्राम सभा एवं मण्डल समितियों एवं बार्ड समितियों का चुनाव अतिशीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिला संयोजक भूदेव सिंह राजपूत ने बताया कि अब तक 18 मण्डलों में स्थानीय समितियों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। नगर फर्रुखाबाद मण्डल में सभी बार्डों में चुनाव अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं।

जिला चुनाव अधिकारी ने सक्रिय सदस्यता फार्म 25 अक्टूबर तक जमा करने की तिथि तय की तथा मण्डल चुनाव के लिए वोटर लिस्ट प्रकाशित करने के निर्देश दिये। कमालगंज नगर मण्डल में चुनाव अधिकारी मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज को बनाया गया। नगर फर्रुखाबाद में डा0 भूदेव सिंह के स्थान पर दूसरा चुनाव अधिकारी बनाया जायेगा क्योंकि वे नगर के ही निवासी है। मण्डल चुनाव की तिथियां अति शीघ्र घोषित कर दी जायेगीं।

बैठक में पूर्व विधायक सुशील शाक्य, डा0 भूदेव राजपूत, प्रदीप सक्सेना, प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाष्करदत्त द्विवेदी, डा0 वी के गंगवार, विनीत भारद्धाज, हिमांशु गुप्ता, अमर सिंह खटिक, लालाराम शाक्य, दिनेश कटियार, सत्यपाल सिंह, सुनील रावत, अशोक कटियार, डी एस राठौर, सुभाष वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, ममता सक्सेना, सुमन राठौर, सौरभ सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।