दारू न पिलाने पर सिपाहियों ने आढ़ती को पीटा, रुपये गायब करने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस को आम जनता की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है और अगर वही जनता के बीच में बैठकर अनैतिक कार्य करे तो यह बात समझ में नहीं आती। बीते एक दिन पूर्व बस अड्डे के पास अंग्रेजी शराब के ठेके पर आढ़ती द्वारा शराब न पिलाने को लेकर सिपाहियों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक तलैया मोहल्ला निवासी राजू शुक्ला पुत्र स्व0 श्यामलाल शुक्ला, पप्पू पुत्र बाबूराम गुप्ता बस अड्डे के सामने स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर दारू पीने के इरादे से गया और उसने ठेका मालिक से भी दारू पीने की बात कही। जिस पर उसने मना कर दिया। तभी दो सिपाही मौके पर पहुंच गये और राजू उनके साथ बैठकर दारू पीने लगा। एक बोतल खत्म होने के बाद सिपाहियों ने और पीने की पेशकश की तो आढ़ती ने मना कर दिया। जिस पर सिपाही विफर गये और राजू शुक्ला को जमकर पीट दिया।

आढ़ती राजू शुक्ला ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसकी जेब में रखे 12 हजार रुपये गायब हो गये। रुपये गायब होने की जानकारी उसने लिखित रूप से शहर कोतवाली में दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।