ससुराल गये युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हत्या की आशंका

Uncategorized

कायमगंज (फर्रूखाबाद): मुख्या मार्ग पर टेढ़ीकोन के पास एक युवक की लाश मिलने से पूरी क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की शिनाख्त कुछ लोगों ने करते हुये युवक के परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस लगभग सूचना मिलने के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची। परिजनों ने युवक की हत्‍या की आशंका जताई है।

[bannergarden id=”11″]Qym3सोमवार की सुबह टेढ़ीकोन के पास ईदा खां के आम के बाग व रोड़ के किनारे बनी खंदी में युवक की लाश पड़ी होने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली, वैसे ही लोगों का घटना स्थल पर तांता लग गया। लोगों की भारी भीड़ में किसी व्यक्ति द्वारा युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलीपुर निवासी फेरूसिंह के पुत्र कश्मीर उर्फ लालू के रूप में की गयी। फोन द्वारा मृतक कश्मीर उर्फ लालू के घर सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को देखकर दहाडे मारकर रो पडे। मां जसोदा का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं चीख चीखकर कर रही थी कि मेरे पुत्र की हत्या की गयी है।

भाई धरमवीर ने बताया कि शाम को कश्मीर उर्फ लालू अपनी ससुराल में पत्नी आरती को कुम्मरपुर थाना मऊदरवाजा से बुलाने गया हुआ था। युवक के गले में चोटों के निशान थे। वहीं खंदी में पड़ी मोटर साइकिल हीरों बिना नम्बर का स्वीच कटा हुआ था तथा मोटर साइकिल न्यूट्रल थी। घटना रात के समय की प्रतीत होती है। मोटर साइकिल मृतक के साले की है। नई मोटर साइकिल होने के कारण मोटर साइकिल पर नम्बर नहीं पड़ा हुआ था। मोटर साइकिल पर न तो कोई ही निशान था और न ही कहीं से मोटर साइकिल टूटी फूटी थी। [bannergarden id=”8″]Qym2इससे स्प ष्टत है कि मार्ग दुर्घटना नहीं है। वहीं गांव व आसपास के लोगों का कहना था कि कश्मीर उर्फ लालू की गांव में तेज सिंह से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते फेरूसिंह ने कश्मीर उर्फ लालू को कायमगंज के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा में मकान बनवाकर दिया था। कई वर्षों से मृतक कश्मीर उर्फ लालू अपनी पत्नी् आरती के साथ पृथ्वी दरवाजे में ही रहता था तथा पृथ्वी दरवाजे के ही नीलू बिल्डर्स के यहां ट्रैक्टर की ड्राइवरी करता था।

घटना की सूचना पुलिस को देने के पश्चात् लगभग तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिससे वहां लगी भीड़ में काफी रोष था। धरमवीर चीख चीखकर कह रहा था कि मेरे भाई की हत्या की गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए फर्रूखाबाद भेजा है।
लोगों को भारी हुजूम घटना स्थल पर जमा होने से कई घंटे तक कायमगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस फोर्स की कमी के चलते जाम नहीं खुल सका। भारी भीड़ को देखते हुये मौके पर पहुंचे एसडीएम भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी मो. मुस्लिम खां, एसएसआई एसके सिंह चन्देल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा कई घंटे के बाद जाम को खुलवा सके।
देर शाम पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर से एफआईआर होने के कारण युवक के शव का पोस्‍टमार्टम नहीं हो सका है।

Qym1सास ने किया फांसी लगाने का असफल प्रयास
कायमगंज(फर्रूखाबाद): घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मृतक कश्मीर उर्फ लालू की सास ओमवती पत्नी रामबहादुर निवासी कुम्मरपुर मऊदरवाजा का शव को देखकर रो रोकर बुरा हाल था। मृतक की सास ने सड़क की दूसरी तरफ आम के बाग में अपनी साड़ी आम के पेंड़ में डालकर फांसी लगाने का प्रयास किया। फांसी लगा रही महिला को पुलिस व लोगों ने देखकर दौडकर महिला को पकड़ लिया। जिससे एक और घटना होने से बाल बाल बची।