फर्रुखाबाद: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा बीते दो दिन पूर्व दिये गये वयान से केजरीवाल के खेमें में आक्रोष व्याप्त हो गया है। जिसको लेकर आईएसी के सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली से आकर लक्ष्मण सिंह के आवास पर बैठक कर एक नवम्बर के लिए रणनीति तैयार की। बैठक में दो दर्जन से अधिक संगठन केजरीवाल के समर्थन में आईएसी के वैनर तले आ गये।
आईएसी के सदस्य संजय सिंह ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि सलमान खुर्शीद द्वारा दिया गया वयान कि केजरीवाल फर्रुखाबाद से वापस नहीं जायेंगे बहुत ही ज्यादा निंदनीय है। देश के कानून मंत्री को इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि आईएसी उन्हें सचेत करती है कि अगर एक नवम्बर को केजरीवाल के ऊपर किसी तरह का कोई मामला होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कानून मंत्री के अलावा केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की होगी।
उन्होंने बीते दिन सड़े गार्जियन पत्रिका के सम्पादक अभिनंदन मिश्रा व आईएसी पर कानून मंत्री के क्षेत्र में हमले को लेकर कहा कि सलमान समर्थक चाहें जितना भी प्रयास कर लें, केजरीवाल की रैली होकर रहेगी। कानून मंत्री हिटलर की तरह फर्रुखाबाद में शासन करना चाहते हैं तो उनकी मंशा पूरी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है। जहां हर व्यक्ति को हर जगह आने जाने व अपनी बात कहने की पूर्ण आजादी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरविंद के रैली में आने की बात पर कांग्रेस बौखला गयी हैं। लेकिन जनता सब जानती है। सलमान को इसका जबाव २०१४ में जनता खुद ही दे देगी। उन्होंने एलान किया कि कानून मंत्री भविष्य में अब फर्रुखाबाद से चुनाव जीत नहीं सकते। आम जनता जागरूक हो गयी है। क्योंकि देश का आम आदमी ही भ्रष्टाचार से पीड़ित है।
बैठक में संजय सिंह ने कहा कि जिस कुर्सी पर सलमान खुर्शीद बैठे हैं उसी कुर्सी पर भीमराव अम्बेडकर जैसी महान हस्ती बैठे जिन्होंने देश व राष्ट्र के लिए अपना जीवन ही न्यौछावर कर दिया। श्री सिंह ने कहा कि फर्रुखाबाद के आस पास 17 जिलों में आई ए सी की टीमें ट्रस्ट से जुड़े मामलों का परीक्षण कर रहीं हैं, उनके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
बैठक में उन्होंने बेबर निवासी विकलांग पंकज यादव को भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से जिसे रिक्शा मिलना चाहिए था क्योंकि पंकज पैर से विकलांग है लेकिन ट्रस्ट के द्वारा उसे कान की मशीन दी हुई दिखायी है। इस दौरान संगठन के लोगों ने एक नवम्बर को होने वाली केजरीवाल की रैली को लेकर रणनीति बनायी।श्री सिंह ने कहा कि आने वाले 26 नवम्बर को इण्डिया अगेंस्ट करप्शन आने वाले 2014 के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
बैठक में जिला सर्वोदय मण्डल, लोक समिति, गुलाबी गैंग, क्षत्रिय महासभा, हिन्दू जागरण मंच, फर्रुखाबाद विकास मंच, वरिष्ठ नागरिक रक्षक समिति, युवा शक्ति के अलावा तकरीबन दो दर्जन संगठनों ने केजरीवाल की रैली को सफल बनाने के लिए आईएसी के वैनर तले एकजुट होकर काम करने की रणनीति बनायी।