फर्रुखाबाद: सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद दौरे को लेकर प्रशासन दिन रात एक किये हुए है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने राममनोहर लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने ड्यूटी से गायब बाल रोग विशेषज्ञ के वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नेत्र विभाग में छापा मारा। जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 नरेन्द्र को मोतियाबिंदु के कम आपरेशन करने पर फटकार लगायी। जिसके बाद श्री स्वामी ने महिला मेडिसिन स्टोर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्टोर इंचार्ज गजेन्द्र सिंह यादव, फार्मासिस्ट मंजू शाक्य व महिला सीएमएस से दवाइयों से सम्बंधित अभिलेख मांगे। अभिलेख देखने के दौरान जिलाधिकारी ने कैल्सियम की दवाइयों में गड़बड़ी पायी। जिस पर उन्होंने कहा कि अभिलेखों व दवाइयों के निरीक्षण के लिए टीम गठित कर जांच करायी जायेगी। जिसके बाद सर्जन कमलेश शर्मा से पूछताछ की। पूछताछ के बाद निकले श्री स्वामी सीधे बाल रोग विशेषज्ञ विमल गुप्ता के कक्ष में पहुंचे। विमल गुप्ता अपने कक्ष में नहीं थे। अनुपस्थित डाक्टर को देखकर उन्होंने लोहिया अस्पताल के सीएमएस नरेन्द्रबाबू कटियार से मामले की जानकारी की। सीएमएस ने डीएम को बताया कि डाक्टर विमल गुप्ता कई दिनों से नहीं आ रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी श्री स्वामी ने डा0 गुप्ता का वेतन तत्काल रोकने के निर्देश सीएमएस डा0 नरेन्द्रबाबू को दिये। जिलाधिकारी ने पौथोलाजी, कलेक्शन सेन्टर का भी निरीक्षण किया। रक्तदान कक्ष में उन्होंने पहुंचकर जांच पड़ताल की और सीएमएस से कहा कि एक वर्ष के अंदर कितना रक्त दान किया गया और कितना मरीजों को चढ़ाया गया इसकी लिखित में जानकारी होनी चाहिए। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे रूम का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मेट्रन पी दास व नर्स सुनीता वर्मा से ईसीजी बार्ड में पहुंचकर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट मांगा और ठीक से ड्यूटी करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने दीवारों पर गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की और बार्ड में सफाई कर रहे सफाईकर्मी दीपक को निलंबित करने के निर्देश भी सीएमएस को दिये।