महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने की रंजिश में पूर्व सैनिक की हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सकवाई निवासी पूर्व सैनिक को महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध महंगा पड़ गया। जब गांव के ही एक दबंग युवक ने ईंट से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।

विदित हो कि तकरीबन दो वर्ष पूर्व रिटायर्ड सैनिक संतोष सिंह ने अपनी पुत्री रिंकी का विवाह पड़ोसी जनपद मैनपुरी के ग्राम औध से सत्येन्द्र के साथ हुआ था। बारात जब दरबाजे पर आ गयी तभी गांव के ही मिक्की राठौर पुत्र बिंदू राठौर ने कुछ लड़कियों से छेड़छाड़ कर दी थी। जिस पर गुस्साये संतोष ंिसंह ने मिक्की व उसके साथियों को पीट दिया था। जिसके चलते शादी वाले दिन काफी विवाद खड़ा हो गया था। बाद में मामला आपसी बातचीत से निबटा दिया गया।

लेकिन मिक्की राठौर के अंदर अपनी बेइज्जती का बदला लेने की आग धधक रही थी और वह संतोष सिंह पर कड़ी निगाह रखे था। संतोष के बड़े भाई सतीश सिंह ने बताया कि अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए मिक्की मौके की तलाश में था। गुरुवार को प्रातः तकरीबन 9 बजे संतोष सिंह अपने घर से कुछ दूर खेतों के पास बैठे थे। तभी उधर से मिक्की निकला। अचानक दोनो के आमने सामने होने पर बदला लेने की आग धधक उठी। सतीश ने आरोप लगाया कि मिक्की ने संतोष सिंह को ईंटों से पीट पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गया। सूचना मिलने पर उसे कोतवाली लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मोहम्मदाबाद के स्वास्थ्यकेन्द्र में भेजा गया। लेकिन हालत स्थिर न होने की बजह से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। लेकिन उसने मार्ग में ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद डा0 रत्मेले ने संतोष सिंह को मृत घोषित कर दिया।

संतोष सिंह की पत्नी की मौत 6 साल पहले ही हो चुकी है। उसके दो पुत्र और एक पुत्री थी। जिसमें सबसे बड़े पुत्र चीकू की मौत चार वर्ष पहले दिल्ली में हो गयी थी। उससे छोटा बेटा शिवकुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। संतोष ंिसंह सकवाई स्थित अपने घर पर अकेला ही रहता था।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद रूमसिंह यादव ने बताया कि फिलहाल मुकदमा धारा 308 के तहत दर्ज किया जा रहा है। बाद में इसे 302 में तरमीम कर दिया जायेगा।