फर्रुखाबाद- केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के विरुद्ध एक मीडिया चैनल के साथ मिल कर तैयार की गयी साजिश के पीछे टिकट न मिलने से नाराज एक कांग्रेसी की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रही।
उद्योगपति से राजनीति की चौखट पर दस्तक देने को बेकरार इस कांग्रेसी की पहचान फिलहाल केवल सलमान के आस-पास मंडराने वाले की ही है। परंतु हाल में आयी संदिग्ध संपन्नता और सलमान की चाटुकारिता से उसमें हुई आशातीत बढोत्तरी के बाद उन्होंने राजनैतिक सपने भी पालने शुरू कर दिये हैं। आटोमोबाइल, होटल व प्रापर्टी के कारोबार से जुड़े यह महाशय विगत विधानसभा चुनाव में वह टिकट के दावेदार भी थे। परंतु क्षेत्र में कोई राजनैतिक पहचान न होने के कारण वह टिकट से वंचित रह गये। बस यहीं से वह मन में सलमान के विरुद्ध कुंठा पाल बैठे थे। यूं तो आज भी वह फर्रुखाबाद से दिल्ली तक सलमान के आसपास मंडराते नजर आ जाते हैं, परंतु यह जानकर काफी अचंभा हुआ कि किस प्रकार वह सलमान व उनके ट्रस्ट के विरुद्ध एक चटपटी स्टोरी फ्रेम कराने में प्रत्यूश शुक्ला के स्थानीय मित्रों के साथ मिलकर खेल खेल रहे थे। मीडिया कर्मियों तक सूचनाओं के प्रेषण के लिये किस-किस चैनल का उपयोग किया गया, यह देखकर हैरानी होती है।
बहर हाल शनिवार को सलमान खुर्शीद ने वापस आकर जिस प्रकार मीडिया का सामना किया, उससे लगता है कि कुछ समय में वह इस मुश्किल से निकल ही आयेंगे। परंतु यदि समय रहते वह अपने इन आस्तीन के सांपों से छुटकारा न पा पाये तो उनकों दूसरा करारा झटका कितनी जल्दी लगेगा यह कहना ज्यादा मुश्किल नहीं है।