ट्रेन चालक फांसी पर झूला

Uncategorized

nirdoshफर्रुखाबाद: बीती रात ट्रेन चालक नितेश त्रिपाठी निवासी मोहल्ला सरदार खां मऊदरवाजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

मूल रूप से बिहार रोहतक नजीरगंज बधियान निवासी नितेश कुमार सुबह पांच बजे पैसेंजर ट्रेन को लेकर जाने वाला था जब वह अपने निर्धारित समय पर नही पंहुचा तो उसके फोन पर काल की गयी| लेकिन उसने फोन नही उठाया | जिसके बाद उसके दोस्त मोहल्ले के ही अरुण शाक्य को फोन पर सूचना दी गयी| अरुण ने नितेश के घर जाकर देखा तो नितेश पंखे में विधुत केबिल से लटक रहा था| नितेश मौत की खबर से हडकंप मच गया|

अरुण ने थाना मऊदरवाजा जाकर घटना की सूचना दी| इससे पूर्व कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी| जिससे रेलवे रोड चौकी प्रभारी इंद्रपाल मौके पर पंहुचे लेकिन घटना उनके क्ष्रेत्र की नही थी| बाद में बजरिया चौकी प्रभारी जगमोहन भदौरिया मौके पर पंहुचे| पुलिस के सामने नितेश को फांसी से उतारा गया|

सूत्रों के अनुसार उसका परिजनों से विवाद चल रहा था| नितेश का विवाह 7 जून 2014 को सोनम से हुआ था| विवाह के कुछ माह बाद से उसकी पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी|