आबकारी के छापे में हजारों लीटर लहन बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशासन के सख्त रवैये के चलते आवकारी ने नेकपुर व लकूला में कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन बरामद की। जिसमें नेकपुर स्थित बने एक कमरे से भी लहन व कच्ची दारू बरामद की गयी। बरामद किया गया लहन आवकारी व पुलिस ने फैला दिया। जिसमें तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

दोपहर बाद आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी,  फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद पुलिस के संयुक्त छापे में हजारों लीटर लहन व कच्ची दारू बरामद की। सबसे पहले आवकारी विभाग की टीम नेकपुर पहुंची और वहां गिहार बस्ती में छापा मारकर कई लीटर लहन व दारू पकड़ी। इसके बाद आवकारी व पुलिस टीम की नजर नेकपुर स्थित एक भवन पर गयी। जहां पुलिस ने कमरे का दरबाजा तोड़कर उसमें रखी सैकड़ों लीटर लहन व कच्ची दारू के भरे हुए पाउच बरामद किये। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद आवकारी टीम ने लकूला में जमकर छापेमारी की। आवकारी व पुलिस टीम के पहुंचते ही गिहार बस्ती के ज्यादातर पुरुष अपने अपने घरों में ताला डालकर खिसक गये। मोहल्ले में सिर्फ महिलायें और किशोरियां, बच्चे ही रह गये। पुलिस ने जगह-जगह घुसकर तलाशी ली। जमीन में, खेतों में, पेंडों पर, बक्सों में, हर जगह से लहन व कच्ची दारू भारी मात्रा में बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने गिहार बस्ती के पीछे बने गंदे नाले को खंगाला तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। नाले में भारी मात्रा में लहन के डिब्बे दबे हुए मिले। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। छापे के दौरान कई महिलायें पुलिस से भिड़ गयीं और बगैर इजाजत उनके घर में घुस आने की बात का विरोध किया। पुलिस ने घरों में घुसकर दारू बनाने का जो मंजर देखा वह वाकई में उनकी दहशत को उजागर करता है कि शहर में अपराध करने वालों को पुलिस का कितना डर है।

एक तरफ घर की महिला गैस चूल्हे पर खाना बना रही तो दूसरी तरफ उसी गैस चूल्हे पर दारू बनायी जा रही है। जिसको देखकर प्रत्यक्षदर्शी हैरान हो गये। कई जगह बनती हुई दारू भी बरामद की गयी। लेकिन पूरे मामले की सच्चाई यह है कि इससे पहले भी सैकड़ों बार आवकारी ने छापे मारकर लहन व दारू पकड़ी। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। दूसरे दिन से मामला फिर सामान्य हो जाता है और उन्हीं गैस चूल्हों पर फिर से कच्ची दारू के रूप में जहर बनाकर गरीब और आम जनता को बेचा जाता है। मजे की बात तो यह है कि मामले में काफी हद तक पुलिस का भी बड़ा योगदान है। जिनके इशारे पर लकूला, रामलीला गड्ढा, नेकपुर चौरासी सरीखी जगहों पर भारी मात्रा में कच्ची दारू का व्यापार होता है। हालांकि इस बावत पुलिस ने नरेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र गिहार निवासी नेकपुर कला, राजू पुत्र पुत्तूलाल निवासी नेकपुर, लक्ष्मण पुत्र लल्ला निवासी मिरगांवा हरदोई को हिरासत में ले लिया है। वहीं दुर्विजय सिंह गिहार, सेवानिवृत्त रेलवे विभाग की घर की छत से सबसे अधिक लहन व दारू बरामद की गयी। लेकिन पुलिस ने उसको हाथ तक नहीं लगाया। क्या उसकी बगैर जानकारी के दारू उसके मकान में रखी गयी थी या पुलिस ने उसे जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया। मुख्य बात यह है कि पुलिस का छापा महज एक दिखावे के रूप में किया जाता है।

फिलहाल आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी ने बताया कि पकड़े गये तीनो आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।