बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ने पीडब्लूडी कर्मियों को रौंदा, आठ घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकवाई के पास अनियंत्रित दो बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में फतेहगढ़ की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे काम कर रहे पीडब्लूडी कर्मियों को ठोंक दिया। जिससे पीडब्लूडी कर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फतेहगढ़ की तरफ से जा रहे खाली ट्रैक्टर और उसी तरफ से अवरार खां पुत्र अब्दुल निवासी अलीपुर खेड़, भोगांव बाइक पर सवार होकर फतेहगढ़ से अपनी 22 वर्षीय पुत्री अंजुमनिशा को दवाई दिलाकर वापस जा रहे थे। मोहम्मदाबाद की तरफ से बाइक पर सवार होकर अतुल पुत्र सुभाष मिश्रा निवासी अछरौड़ा अपने साथी बलराम निवासी अछरौड़ा के साथ फतेहगढ़ ट्यूशन पढ़ने आ रहे थे। सकवाई के पास अतुल की बाइक से अवरार खां की बाइक में टक्कर हो गयी। अचानक हुई तेज आवाज से बगल से गुजर रहा ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में खो बैठा और सड़क किनारे काम कर रहे पीडब्लूडी कर्मी 45 वर्षीय प्रमोद पुत्र तेजसिंह, राजेन्द्र पुत्र महेश सिंह निवासी रोहिला मोहम्मदाबाद, महेशचन्द्र पुत्र जगन्नाथ निवासी नगला ईजाद मेरापुर, कमरुद्दीन पुत्र झुन्नीलाल निवासी पखना मेरापुर गंभीर रूप से घायल हो गये और बाइक पर सवार अन्य लोग भी घायल हुए। सभी आठों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।