महंगाई, भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर जनक्रांति पार्टी ने ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पहुंचकर महंगाई, भ्रष्टाचार व घोटालों के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों के जाने के बाद जब – जब भारत में कांग्रेस आयी , आजाद भारत में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा। जिससे आम आदमी महंगाई व भ्रष्टाचार से दूभर होता जा रहा है। इससे 90 प्रतिशत किसान व मध्यमवर्गीय प्रभावित हो रहा है। जबकि उद्योगपतियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। सब्सिडी के तहत साल में 6 सिलेण्डर देने का एलान किया है। पेट्रोल व डीजल की महंगाई से आम जनता परेशान है। अगर महंगाई इसी प्रकार बढ़ती गयी तो आम जनता भूखों मरने लगेगी। खाद और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरीय से किसानों के सामने जुताई व सिंचाई की समस्या खड़ी हो गयी है। अगर महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार कुछ नहीं कर सकती है तो इस्तीफा दे दे। अगर महंगाई पर प्रतिबंध नहीं लगा तो वह लोग आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर मुकेश राजपूत, ज्ञानेन्द्र शाक्य, हवलदार सिंह, अजब सिंह, शकुंतलादेवी, रामवती बाथम, रानी शर्मा, सुगंध, ज्यौती शाक्य, रामकुमार बाल्मीक आदि लोग मौजूद रहे।