पेट्रोलियम कंपनियों का नया सॉफ्टवेयर ढूंढ लाएगा दोहरा गैस कनेक्शन

Uncategorized

वर्ष में छह सस्ते सिलेंडरों की मियाद तय होते ही पेट्रोलियम कंपनियों ने उन उपभोक्ताओं की तलाश तेज कर दी है, जिन्होंने एक से अधिक रसोई गैस कनेक्शन ले रखा है। इंडेन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर रही हैं, जिसकी बदौलत पल भर में दोहरे कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का ब्योरा सामने होगा। ऐसे कनेक्शनों की सघन पड़ताल होगी और दोहरे-तिहरे कनेक्शन का उचित आधार न बताने वाले उपभोक्ताओं के सभी अतिरिक्त कनेक्शन जब्त कर लिए जाएंगे।

एक पते पर एक से अधिक कनेक्शनों की होगी पड़ताल

हालांकि इस तरह का एक सॉफ्टवेयर इंडेन कई महीने पहले इस्तेमाल में ला चुकी है, लेकिन यह सॉफ्टवेयर सिर्फ इंडेन की एजेंसियों की ही पड़ताल कर पाता है। इस सॉफ्टवेयर से ऐसे उपभोक्ताओं का पता नहीं चलता, जिन्होंने अलग-अलग पेट्रोलियम कंपनियों की एजेंसियों से कनेक्शन ले रखे हैं। इंडेन के अधिकारी बताते हैं कि पुराने सॉफ्टवेयर की मदद से हजारों कनेक्शन चिह्नित किए गए और इनमें से तमाम कनेक्शनों को समाप्त भी कर दिया गया। अब तैयार हो रहा नया सॉफ्टवेयर तीनों पेट्रोलियम कंपनियों की सभी गैस एजेंसियों के सारे उपभोक्ताओं को एक छतरी के नीचे लाकर उनकी पड़ताल करेगा। इंडेन अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने तक इस सॉफ्टवेयर के तैयार होने की उम्मीद है।

नए सॉफ्टवेयर की मदद से तीन तरह के रसोई गैस कनेक्शन चिह्नित किए जाएंगे।

1- जहां एक ही नाम से एक ही पते पर एक से अधिक कनेक्शन लिए गए हों।

2- जहां एक ही पते पर अलग-अलग नाम से एक से अधिक कनेक्शन जारी हुए हों।

3-जहां एक ही नाम से दो अलग अलग पतों पर कनेक्शन लिये गये हों।

पहली श्रेणी में आने वाले सभी कनेक्शनों पर तत्काल आपूर्ति बंद की जाएगी। फिर यदि उपभोक्ता एक से अधिक कनेक्शन होने का सक्षम आधार प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें आपूर्ति होगी, अन्यथा सिर्फ एक कनेक्शन छोड़कर उपभोक्ता के बाकी कनेक्शन समाप्त कर दिए जाएंगे। दूसरी श्रेणी में चिह्नित कनेक्शनों को ‘केवाइसी’ (नो योर कस्टमर) प्रक्रिया के दायरे में लाया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं से फार्म भरा के उनसे संबंधित पूरा ब्योरा लिया जाएगा और साथ ही उपभोक्ता परिसर का सर्वेक्षण भी किया जाएगा। यह सर्वेक्षण गैस एजेंसी और पेट्रोलियम कंपनी, दोनों के स्तर से होगा। इसमें तय किया जाएगा कि एक ही पते पर यदि अलग-अलग नाम से कनेक्शन है तो इन उपभोक्ताओं के रसोईघर भी अलग-अलग हैं या नहीं। यदि एक ही रसोईघर में एक से अधिक कनेक्शन जुड़े हैं तो ऐसे कनेक्शनों को समाप्त कर दिया जाएगा। इंडेन के पिछले सॉफ्टवेयर के जरिए पड़ताल करने वाले अधिकारियों का अनुभव बताता है कि रसोईघर की पड़ताल के लिए आने वाले एजेंसी के कर्मचारी को तो लोग यदा-कदा बरगला लेते हैं, लेकिन पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी की सघन जांच में स्थिति साफ हो जाती है कि घर में वास्तव में एक ही रसोईघर है या एक से अधिक हैं।