बदमाशों की फायरिंग से राजेपुर की कटरी में दहशत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे तहसील अमृतपुर के कटरी क्षेत्र के ग्रामों में विगत कई दिनों से बदमाशों की फायरिंग से दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक जनपद की सीमा से सटे थाना हरपालपुर के ग्राम कुड़ा में बदमाशों व ग्रामीणों के बीच फायरिंग जारी है। पड़ोसी ग्राम में फायरिंग सुनकर सीमा से सटे ग्राम भरखा – सलेमपुर, नगरिया, आंतर आदि में भी ग्रामीण छतों पर चढ़कर फायरिंग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष राजेपुर ने भी ग्राम सलेमपुर में पोजीशन ले रखी है।

गरीबी, बेरोजगारी और दैवीय आपदा की मार झेल रहे लोग ही शायद अब परिवार के भरण पोषण के लिए लूटपाट की हद तक पहुंचने लगे हैं। बाढ़ में खेती बाढ़ी और घर मकान गंवाने के बाद फैली बेरोजगारी ने अराजकता को ही बढ़ावा दिया है। स्थिति यह है कि विगत कई दिनों से तहसील अमृतपुर की तराई के ग्रामों में सरे शाम से ही बदमाशों की फायरिंग शुरू हो जाती है। भयभीत ग्रामीण भी छतों पर चढ़कर जवाबी फायरिंग करते हैं। ग्रामीणों की मानें तो पूरी-पूरी रात जागकर काटनी पड़ती है। सोमवार को भी राजेपुर के ग्राम आतर में बदमाशों ने फायरिंग की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सीमा से सटे हरदोई जनपद के थाना हरपालपुर के ग्राम कुड़ा को इस समय बदमाशों ने तीन तरफ से घेर रखा है। बदमाशों व ग्रामीणों के बीच फायरिंग का आदान प्रदान जारी है। पड़ोसी ग्राम में हो रही फायरिंग से भयभीत जनपद के सीमावर्ती ग्रामों जैसे भरखा, आतर, नगरिया आदि में भी ग्रामीण फायरिंग कर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है। फायरिंग की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेपुर ने भी सीमावर्ती ग्राम सलेमपुर में पोजीशन ले रखी है।