सर्राफ से लूट- 3 सप्ताह बाद भी पुलिस खाली हाथ, व्यापारियों में रोष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्राफा व्यापारी के लूट के मामले में पुलिस अपने किसी भी वादे पर खरी नही उतर रही जिसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त हो गया है| घटना के तकरीबन 20 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी खली हाथ ही है इस सम्बन्ध में व्यापारी पुलिस अधीक्षक से भी भेट कर चुके है| पुलिस अधीक्षक ने इस संभंध में व्यापारियों को शीघ्र खुलासे की बात भी कही थी| लेकिन इसके बवजूद भी अभी सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला पुलिस के लिये बीरबल की खिचड़ी बना हुआ है|

विदित हो कि बीते 28 अगस्त की शाम को सोनू तिवारी अपने स्कूटर पर सवार होकर रजीपुर से दुकान बंद कर अपने घर कमालगंज आ रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने उसका स्कूटर रोककर तमंचे की बल पर उससे लाखों की लूट कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और लूट की घटना के बारे में जांच पड़ताल की थी। जिस पर अधिकारियों ने तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। इसके दो दिन बाद व्यापारी थानाध्यक्ष कमालगंज से मिले। लूट के शीघ्र खुलासे की बात कही थी। जिस पर थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कराने की बात कही थी। लेकिन थानाध्यक्ष सुनील तिवारी के सिर से बहुत बड़ा बोझ फिलहाल उतर गया। टाडा बहरामपुर में हुई घटना के बाद सुनील तिवारी फिलहाल अभी सर्राफा व्यापारी की समस्या को समझने की स्थिति में नहीं आ पाये।

फिलहाल पुलिस की कार्य प्रणाली से यह प्रतीत हो रहा है कि इस तरह अगर पुलिस घटनाओ के खुलासे करेगी तो आम जनता का भरोसा पुलिस से उठ जायेगा| व्यापारी नेता पहले ही इस सम्बन्ध में पुलिस को चेतावनी दे चुके है कि अगर घटना का खुलासा सीघ न हुआ तो व्यापारी बाजारबंदी पर उतारू होंगे| लेकिन थाना अध्यक्ष कमालगंज राघवेन्द्र सिंह घटना के खुलासे को शीघ्र करने की बात कह रहे है|