घटियाघाट पुल बना सुसाइड प्वाइन्ट: फिर एक युवक ने लगायी गंगा में छलांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घटियाघाट पुल कई लोगों के खुदने का गवाह बन चूका है आये दिन मानसिक रूप से परेशान युवक युवाकिया घटियाघाट पुल से छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते है| बीते 15 दिनों के अन्दर तकरीबन आधा दर्जन लोग घटियाघाट पुल से कूद चुके है| सोमवार को भी दोपहर बाद एक युवक ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली|

गृह कहल से परेशान हो, या क़र्ज़ में डूबा, प्रेम में धोका खाया हो या बीवी भाग जाने का गम घटियाघाट पुल हर व्यक्ति के लिए मोहैया है| जो चाहे पुल से छलांग लगा लेता है और देखते ही देखते उस व्यक्ति की जीवन लीला खत्म हो जाती है| इसी के चलते कुछ दिनों पूर्व प्रेमी प्रेमिका ने पुल से कूदकर जान दी थी| बाद में पुल पर नितगंजा दक्षिण निवासी यतेन्द्र सक्सेना की बाइक पुल पर खड़ी मिली थी| जिसमे उनकी माँ सुनील कुमारी ने अपने पुत्र को दो मासूम पुत्रियों के साथ कूदने की पुष्टि की थी| घटना के महेज दो दिन बाद ही एक वृद्ध ने पुल से छलांग लगायी थी लेकिन बाद में उसे लोगों ने निकाल लिया| बीते दिन भी एक युवक को पुल से कूदने के बाद गोताखोरो ने निकल लिया था गंगा में कूदे युवक रंजीत उर्फ़ रिंकू ने बताया कि वह अपनी पत्नी से नाराज़ होने के कारण गंगा में कूद गया था|

वही सोमवार शाम तकरीबन तीन बजे पुनः एक अज्ञात युवक गंगा में कूद गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक बहके काफी दूर निकल गया| घटियाघाट पुलिस चौकी ने बताया इस सम्बन्ध में जानकारी मिली थी लेकिन युवक का कोई पता नही चला|