ट्रेन की चपेट में आयीं सात गायें, पांच की मौत, दो घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनवी रोड क्रासिंग के पास बीती रात आधा दर्जन से अधिक गायें ट्रेन की चपेट में आ गयीं। जिसमें पांच के परखच्चे उड़ गये और दो गायें गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायल गायों को पशु चिकित्सालय पुलिस लाइन में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ स्टेशन व भकरामऊ क्रासिंग के मध्य कुछ गायें खेतों में चरने के लिए क्रासिंग से गुजरीं। कुछ समय बाद जब गायें वापस अपने अपने घरों की तरफ आ रहीं थीं तभी फतेहगढ़ से कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने क्रासिंग क्रास कर रहीं गायों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पांच गायों के टुकड़े टुकड़े हो गये और दो गायें गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पर कई पटरियां एक दूसरे को क्रास करतीं हैं। जिस बजह से जानवर उसमें फंसने के बाद फिर काफी समय बाद दूसरी तरफ पहुंच पाता है। यही बजह पांच बेजुबानों की जान ले गयी। पटरी में फंसने के बाद जब गायें धीमी गति से पटरियां क्रास कर रहीं थीं तभी ट्रेन ने उन्हें टक्कर मारी। कुछ गाये ंतो टक्कर लगने से दूर खेतों में जा गिरीं तो कुछ वहीं घायल होकर लहूलुहान अवस्था में गिर गयीं। सूचना मिलने पर प्रातः एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया व दो घायल गायों को चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है। मृत गायों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक डा0 दिनेशचन्द्र ने किया।