फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास क्षेत्र में अवैध रूप से नालियों इत्यादि पर अतिक्रमण कर रखे गये खोखे व ढावा इत्यादि के मालिकों ने अतिक्रमण हटाने की सूचना लगते ही इकट्ठे होकर आवास विकास तिराहे पर अनशन कर जमकर नारेबाजी की। खोखा दुकानदारों व ढावा मालिकों के अनशन के बाद दो दिन के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया गया।
आवास विकास कालोनी के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर खोखा व ढावे इत्यादि नालियों पर बना लियेे गये हैं। जिसकी शिकायतें नगर पालिका प्रशासन से कई बार किये जाने के बाद नगर पालिका की तरफ से दो दिन पूर्व ही अपना अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी अतिक्रमणकारी दुकानदारों को दे दी गयी थी। लेकिन जब शुक्रवार को अतिक्रमण नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटने की बारी आयी तो लगभग दो दर्जन खोखा दुकानदारों व ढावा मालिकों ने इकट्ठे होकर आवास विकास तिराहे पर अनशन करना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने मांग की कि यदि उनके खोखे इत्यादि हटा दिये गये तो वह लोग बेरोजगार हो जायेंगे। सूचना नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को दी गयी। खोखा दुकानदारों द्वारा अनशन किये जाने की सूचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासन ने उन्हें दो दिन का समय दे दिया है। उनसे कहा गया है कि दो दिन में वह अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लें।
अनशन करने वालों में सत्यप्रकाश त्रिवेदी, दीना, टिन्नी, मनोज दिवाकर आदि दो दर्जन लोग शामिल रहे।