भाई से झगड़ा होने के विवाद में किशोरी की जहर पीने से मौत

Uncategorized

फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड भोलेपुर निवासी शरबन सिंह खटिक की 15 वर्षीय पुत्री आरती ने गृह कलह से क्षुब्ध होकर नशीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
किशोरी आरती की मां गुड्डीदेवी ने बताया कि आरती का विवाद अपने बड़े भाई दीपक के साथ होता रहता था व अक्सर मारपीट भी हो जाया करती थी। बीती रात दीपक का विवाद आरती से हो गया था। भाई से विवाद से क्षुब्ध किशोरी आरती ने घर में रखी सल्फास की गोली खा ली और हालत बिगड़ने के बाद परिजनों को खुद ही जहर खा लेने की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये। मां गुड्डी देवी ने आरती को लोहिया अस्पताल में तकरीबन सवा तीन बजे भर्ती कराया। जहां उसकी शुक्रवार प्रातः 10 बजे लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक शरबन खटिक कपड़े सिलने का काम करता है। उसकी पुत्री आरती कम पढ़ी लिखी होने की बजह से घर पर ही काम करती थी।