अल्पसंख्यक समुदाय की ठप पड़ी योजनाओं को चालू करें कानून मंत्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित मोहल्ला ग्वालटोली निवासी शाकिर अली के निवास पर आयोजित की गयी अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यापकों की बैठक में केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को लिखित रूप से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अवगत कराया।

अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यापकों द्वारा केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को लिखित रूप से अवगत कराया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय की ठप पड़ीं योजनाओं को शीघ्र चालू किया जाये। उन्होंने यह भी मांग की कि फर्रुखाबाद के मदरसों में केन्द्र द्वारा भेजी गयी आधुनिक शिक्षा की धनराशि सन 2009-10 को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा तत्काल उनके खाते में भिजवाया जाये। इसके अलावा हर ब्लाक मुख्यालय पर अल्पसंख्यक प्रेरक शिक्षाकेन्द्रों को चालू किया जाये। इसके अलावा केन्द्रीय छात्रवृत्ति में लगने वाले दो शपथपत्रों को भी समुदाय के लोगों ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि सामान्य जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग में बैंक में खाते क्यों नहीं सरकार द्वारा खुलवाये गये। उन्होंने अल्पसंख्यक अधिकारी पर दलालों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया और कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दलालों को तरजीह दे रहे हैं। सभ्य लोगों को तरजीह दिलवायी जाये।

इस दौरान इरफान अहमद, शकील अहमद, मौलाना राशिद, मोहम्मद शमीम खान, शमशुल, मोहम्मद मुकीम खां, मुकीन सिद्दीकी, हाशिफ हुसैन, परवेज हुसैन, फिरोज आलम, मोहम्मद इदरीश खां आदि अन्य कई मदरसों के अध्यापक मौजूद रहे।