कोटेदार के ट्रैक्टर ने बाइक सवार ग्रामीण को कुचला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट चौकी के अन्तर्गत पराग दूध डेरी के पास कोटेदार के ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक विजय पुत्र मगनलाल निवासी ग्राम कड़हर थाना राजेपुर फर्रुखाबाद से ट्रैक्टर लेकर घटियाघाट की तरफ आ रहा था तभी घटियाघाट की तरफ से फर्रुखाबाद जा रहे पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर पिपरिया निवासी बाइक सवार विनेश पुत्र मण्डन सिंह पमार ट्रैक्टर से टकरा गया। जिससे विनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विनेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मृतक विनेश के फूफा रघुबीर सिंह निवासी सथरा ने बताया कि बीती रात विनेश उसके ही गांव में रह रहे अपने बहनोई सत्यपाल के घर रुका था। सुबह वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग में अपने साढ़ू के यहां जाने के लिए प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 76एस 0871 से निकला और सथरा से राजेपुर के गांव दहेलिया तक रघुवीर सिंह के साथ में ही आया। वहां से विनेश अपनी बाइक लेकर फर्रुखाबाद के लिए निकला और रास्ते में उसकी मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी। वहीं ट्रैक्टर चालक ने बताया कि ट्रैक्टर कड़हर निवासी कोटेदार विनोद प्रजापति का है। घटियाघाट चौकी इंचार्ज इनाम सिंह यादव ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

15 दिन पहले ही पैदा हुआ था घर में पुत्र
मृतक विनेश के फूफा रघुबीर सिंह ने बताया कि विनेश के दो पुत्र हैं। अभी 15 दिन पूर्व ही एक नवजात का जन्म हुआ। जिसको लेकर घर में खुशियों का माहौल था। मृतक के छः भाई बताये गये हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया और लोहिया अस्पताल पहुंचे विनेश के फूफा रघुबीर ने फोन द्वारा परिजनों को सूचना दी।