वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय पर अपने वादों पर खरी नहीं उतरी सपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरती। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणापत्र पर प्रथम वरीयताक्रम पर हमारी मांगों को शामिल किया था लेकिन सरकार बनने के बाद पलटकर नहीं देखा।

माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक कई वर्षों से वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिये जाने की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामबीर सिंह यादव ने 5 सितम्बर 2011 से पूरे प्रदेश में लगभग 75 जनपदों में शिक्षक यात्रा निकालकर शिक्षण जागरण किया। 23 नवम्बर 2011 को महासभा के पदाधिकारी लखनऊ पहुंचकर अनशन पर बैठे। उस समय तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों को ध्यान में नहीं लिया गया। जिस पर 25 नवम्बर 2011 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी राजेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को भरोसा दिलवाया था। लेकिन सरकार बनने के बाद 6 माह बीत गये लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार ने शिक्षकों के किये गये वादों पर अमल नहीं किया। इस बात को लेकर शिक्षकों ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपा।

इस दौरान रवीन्द्र सिंह यादव, डा0 रामकृष्ण राजपूत, राजेन्द्र पाल, संदेश कुमार दीक्षित, रामवीर सिंह कटियार, सुरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, सुरजन राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।