सत्संग जीवन का आधार: पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में दो दिवसीय सत्संग प्रारंभ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित श्री योग वेदांत सेवा समिति फर्रुखाबाद द्वारा आयोजित सत्संग का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। जिसमें सत्यशिष्या जी के स्वागत के साथ मंदिर में हरिओम उदघोष के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया।

अहमदाबाद आश्रम से पधारीं सत्यशिष्या पूजा बहन की उपस्थित साधकों को सत्संग व गुरु महिमा का महत्व समझाया एवं सत्संग जीवन का आधार है। जीवन की विभिन्न क्रियाओं में व्यस्त रहकर जो सत्संग के लिए समय निकालता है वह धन्यभागी है। उन्होंने कहा कि सब सुख शांती के पीछे भागते हैं और जो धन से सुख पाना चाहते हैं वह अंत में दुख ही पाते हैं। पुरुषार्थी होना अच्छी बात है लेकिन सही दिशा में किया गया पुरुषार्थ सार्थक हो जाता है। जब मनुष्य पर मुस्किल आती है तब तक भगवान व गुरू की शरण में जाता है। उन्होंने कहा कि तब क्यों पहले क्यों नहीं। गुरू शरण में जो साधक रहता है वह दुख में दिख जरूर सकता है लेकिन उसे दुख छू नहीं सकता।

इस दौरान प्रथम दिवस की पूर्ण आहुति गुरूकीर्तन से हुई। सैकड़ों भक्तों ने लाभ उठाया। मुख्य रूप से सुभाष चतुर्वेदी, जयनरेन्द्र, अरुण, लल्लूलाल, विनोद, गोपालबाबू आदि मौजूद रहे।